You are here
Home > slider > भारत ने पोखरण में हासिल की एक और कामयाबी, मिसाइल ‘हेलिना’ का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने पोखरण में हासिल की एक और कामयाबी, मिसाइल ‘हेलिना’ का हुआ सफल परीक्षण

Share This:

रविवार को भारत ने एक और कामयाबी का झंडा गाड़ा। भारत ने राजस्थान के पोखरण में स्वदेशी गाइडेड बम एसएएडब्ल्यू और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का अलग-अलग फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण कर लिया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, चांधण रेंज में वायु सेना के विमान में स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन का सफल परीक्षण किया है।

वहीं बताया ये गया है कि पूरी रेंज में हैलिना का परीक्षण किया गया है। परीक्षण के दौरान अपने हर टारगेट को हासिल किया। ट्रेकिंग सिस्टम, टेलिमेटरी स्टेशन और हेलिकॉप्टर के द्वारा सभी पैरामीटर को मापा गया। इस परीक्षण के दौरान डीआरडीओ और भारतीय सेना के अधिकारी मौजू रहे। साथ ही रविवार को 2 बजे पोखरण में ये सफल परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Top