You are here
Home > व्यापार > सेंसेक्स पहुंचा अपने नए रिकार्ड स्तर पर, निफ्टी 11,500 अंक के पार

सेंसेक्स पहुंचा अपने नए रिकार्ड स्तर पर, निफ्टी 11,500 अंक के पार

Share This:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती दौर में 263.06 अंक मजबूत होकर 38,210.94 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। और इसी के साथ नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 11,500 अंक के ऊपर आ गया। जानकारी के मुताबिक पूंजीगत सामान, धातु, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मजबूती आई है। इससे पहले, सेंसेक्स 9 अगस्त को रिकार्ड 38,076.23 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 284.32 अंक मजबूत हुआ था। एनएसइ निफ्टी 46.50 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,517.25 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले, नौ अगस्त को कारोबार के दौरान यह 11,495.20 अंक पर पहुंचा था।

अगर कारोबारियों की मानें तो एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली, घरेलू संस्थागत की ओर से खरीदारी जारी रहने तथा रुपये में सुधार से बाजार में तेजी आई है। आपको बता दें की लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एल एंड टी, ओएनजीसी, यस बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, वेदांता, एसबीआइ, आरआइएल तथा एचयूएल शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्फोसिस, भारती एयरटेल, आइटीसी तथा टीसीएस में गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Top