You are here
Home > slider > Asian Games: कुश्ती में हार के बाद भारत को निशानेबाजी में मेडल की उम्मीद

Asian Games: कुश्ती में हार के बाद भारत को निशानेबाजी में मेडल की उम्मीद

Share This:

एशियाई खेलों की कुश्ती के पहले दौर में बाहर होने के बाद भारत के पहलवान सुशील कुमार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

आपको बता दें, कि एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में सुशील को पुरूष 74 किग्रा वर्ग में बहरीन के एडम बातिरोव के खिलाफ पहले क्वालीफिकेशन दौर की बाउट में 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सुशील पर उठाए जा रहे हैं। सवालों का जवाब देते हुए सुशील ने कहा, अभी ना खेल खत्म हुआ है, ना ही उनका करियर।

वहीं दूसरी ओर भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार ने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रवि ने राइफल स्पर्धा में चौथा स्थान और दीपक को पांचवां स्थान हासिल किया है।

Leave a Reply

Top