पंजाब नेशनल बैंक का आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में ही है। इसकी पुष्टि खुद ब्रिटेन के अधिकारियों ने की है। वहीं इसके बाद सीबीआई ने ब्रिटेन को प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने उचित चैनलों द्वारा अनुरोध भेजा है, जिसे गृह मंत्रालय को भेजा गया है जो कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से ब्रिटेन भेजा जाएगा।
नीरव मोदी के खिलाप इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक नीरव को हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया है।