You are here
Home > slider > नोएडा: आज सावन का आखरी सोमवार, शिव भक्तों की मंदिरों में उमड़ी भीड़

नोएडा: आज सावन का आखरी सोमवार, शिव भक्तों की मंदिरों में उमड़ी भीड़

Share This:

सावन के  महिने में सबसे ज्यादा भगवान शिव की आराधना की जाती है लेकिन इस पुरे महीने में सबसे खास दो दिन होते है, सावन का पहला सोमवार  और आखरी सोमवार इन दो दिनों में लोग अपनी-अपनी  मनोकामनांए और जीवन में सुख-शांति के लिए आराधना पूजा और भोले शिव पर जलाभिषेक करते है।  और पुरे दिन ख़ाली पेट रहकर भगवान का व्रत रखते है।

दरअसल आज सावन का आखरी सोमवार है और इसलिए मंदिरों  मे सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा है वहीं नेएडा के मंदिरों को भव्य तरीक़े से सजाया गया है। और इसी तरीके से नोएडा के प्राचीन शिव मंदिर को भी सजाया गया है। आपको बता दें की सिद्ध पीठ शिव साई मंदिर जो की नोएडा के सेक्टर 93 मे स्थित है। यह मंदिर बहुत पूराना बताया जाता है। जिसको हर सावन के महीने मे भव्य तरीक़े से सजाया जाता है और साथ ही सावन के आखरी सोमवार को यहाँ भक्तों का सुबह से ही जमावड़ा लगना शुरु हो जाता है। वहीं श्रद्धालुओं की माने तो इस मंदिर की बहुत मान्यता है और कहा जाता है की यहाँ भक्त जो भी भगवान से माँगता है उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है ।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए नोएडा से नितिन कुमार

 

Leave a Reply

Top