कप्तान विराट कोहली ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करीयर का 23वां शतक लगाया। कोहली का इंग्लिश कंडीशन में यह दूसरा शतक है। वहीं इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपने खराब फार्म से उबरते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 से ज्यादा रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। हालांकि पुजारा को बेन स्टोक्स ने 72वें ओवर में आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया, लेकिन आउट होने से पहले पुजारा 72 रनों की पारी खेल अपना काम कर गए। इससे पहले पहली पारी में विराट कोहली शतक से चूक गए थे और 97 रन पर आउट हुए थे।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड ने पहली पारी की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाई। ईशांत शर्मा ने 54 रन के कुल स्कोर पर कुक का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी स्कोर पर बुमराह ने केटन जेनिंग्स (20) को भी पंत की सहायता से पवेलियन भेजा। ईशांत ने ओली पोप (10) को भी पंत की मदद से आउट किया।
इसके बाद पंड्या इंग्लैंड की टीम पर हावी हो गए। उन्होंने अपना पहला शिकार इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट (16) को बनाया। वहीं बेन स्टोक्स (10) को आउट कर शमी ने अपना खाता खोला। पंड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15), क्रिस वोक्स (8), आदिल राशिद (5), और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को लगातार अंतराल पर आउट कर इंग्लैंड का भारत के स्कोर से आस-पास जाना भी नामुमकिन कर दिया। जोस बटलर (39) ने अंत में कुछ बड़े शॉट खेल इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगने की कोशिश की। उन्होंने 10वें विकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ (नाबाद 1) 33 रनों की साझेदारी की। बटलर इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।