उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोगों को एस बात का भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट से जो भी निर्णय आएगा उसके बाद राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी सारी बाधाएं दूर हो जायेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि या तो कोर्ट का फैसला जल्दी आ जायेगा या फिर हम लोग बातचीत के जरिए राम मंदिर के निर्माण की बाधाओं को दूर कर लेंगे।
मंदिर निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों विकल्पों से कुछ नहीम होता तो हमारे पास तीसरा विकल्प भी है। विकल्प यह है की संसद इस संबंध में कोई कानून बना दे।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अब कम समय ही बचा है और इसी को देखते हुए राम मंदिर के निर्माण को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गयी है। ऐसी खबरें भी आयीं थीं कि वर्ष 2019 के चुनाव से पहले मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा, हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इन खबरों का खंडन किया है।