You are here
Home > slider > एशियन गेम्स-2018 : निशानेबाजी में भारत को मिले दूसरा सिल्वर, कुश्ती में विनेश से गोल्ड की उम्मीद

एशियन गेम्स-2018 : निशानेबाजी में भारत को मिले दूसरा सिल्वर, कुश्ती में विनेश से गोल्ड की उम्मीद

Share This:

एशियन गेम्स-2018 के दूसरे दिन भारते को पहला मेडल निशानेबाज दीपक कुमार ने दिलाया। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 247.7 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया और उन्हे सिल्वर मेडल मिला। इसी स्पर्धा में भारत के रवि कुमार चौथे स्थान पर रहे वो कोई पदक नहीं जीत पाए।  साथ ही  निशानेबाज लक्ष्य ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। मानवजीत संधू भी एक समय पदक की दौड़ में थे, लेकिन 35 शॉट में उन्होंने कुल 26 का स्कोर कर सके और पदक की दौड़ से बाहर हो गए। भारत का शूटिंग में यह तीसरा पदक है।

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। गोल्ड मेडल के लिए उनका मुकाबला जापान की पहलवान यूकी इरी से होगा।

रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। साक्षी को 62 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल के मुकाबले में किर्गिस्तान की पहलवान तेनीबेकोवा ने 9-7 से शिकस्त दी। इससे पहले पूजा ढांडा को भी महिलाओं की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें उत्तर कोरिया की सुक जोंक ने 10-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में हार के बावजूद साक्षी और पूजा से रेपेचेज के रास्ते ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैट पर उतरेंगी।

Leave a Reply

Top