पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के साथ ही पाकिस्तान सेना के प्रमुख गले मिलने पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की हर तरफ आलोचना हो रही है। जहां बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, वहीं आगरा में राष्ट्रीय बजरंग दल के एक नेता ने देशद्रोह के मामले में सिद्धू का सिर लाने वाले को पांच लाख रुपया देने की घोषणा की है।
ताजनगरी आगरा में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय जाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बजरंग दल का यह नेता कहा रहा है कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान में जाकर हमारे वीर सैनिकों की खून की प्यासी सरकार का साथ दिया है। वहां पाकिस्तानी सेना के जनरल के गले लगकर मिले हैं उससे उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात किया है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को ललकारते हुए कहा है कि सिद्धू गुरु गोविंद सिंह जी के बयान को भूल गए कि समुदाय विशेष के लोग किसी के सगे नहीं हो सकते। फिर कैसे उन लोगों से गले आप मिल लिये। इसके बाद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो इन गद्दारों का गला काटकर लाएगा उसको संजय जाट पांच लाख रुपये का चेक देगा।
नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। उनके इस तरह से पाकिस्तान जाने का देशभर में विरोध किया जा रहा है।