You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा: आरोपी को पकड़ने आई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, आरोपी फरार

मथुरा: आरोपी को पकड़ने आई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, आरोपी फरार

Share This:

मथुरा। गोवर्धन थाना छेत्र के गांव आन्यौर में वांछित आरोपी पप्पू को पकड़ने आई राजस्थान के कठूमर थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया। सिविल ड्रैस में पुलिसकर्मियों को ग्रामीण समझ नही पाए और पुलिसकर्मियों के साथ मार पीट कर दी वहीं मोके का फायदा उठा कर आरोपी मोके से फरार हो गया। पुलिस ने गांव की महिला प्रधान व उसके पति सहित परिजनों व दस पन्द्रह अज्ञात लोगों के विरूद्ध गोवर्धन थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बताया गया कि राजस्थान के कठूमर थाने में जानलेवा हमले मे वांछित आरोपी को पकडने कठूमर थाने के एसआई श्री राम मीना सिविल पुलिस कर्मियों के साथ आन्यौर पहुंचे थे। वादी की निशानदेही पर गांव प्रधान पति सतीश के ऑफिस के सामने बैठे वांछित आरोपी पप्पू पुत्र श्याम लाल राजपूत निवासी तसई को स्कार्पियो में से उतरे  सिविल ड्रैस धारियों ने पकड़ लिया तथा जबरन गाड़ी मे डालकर ले जाने लगे तो आरोपी के विरोध करने पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि  सिविल ड्रैस मे पुलिस कर्मियों को देखकर ग्रामीणो ने  घेर लिया। ग्रामीण समझ नही सके कि पुलिस है या बदमाश।  घटना मे आरोपी  पप्पू पुलिस की पकड से भाग निकला। घटना की सूचना पर गोवर्धन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

निरीक्षक गोवर्धन विनोद कुमार ने बताया कि कठूमर थाने के एसआई श्री राम मीना ने बताया कि वह अपने यहां वांछित आरोपी पप्पू पुत्र श्याम लाल राजपूत तसई जो कि जानलेवा हमले के अभियोग  99/ 2017 मे कठूमर थाने मे वांछित चल रहा है। उसका पीछा करते हुए  उसे पकडने आये थे। कठूमर थाने के एसआई श्री राम मीना की तहरीर पर आरोपी पप्पू पुत्र श्याम लाल ,  सुभाष पुत्र नरेश  निवासी तसई सहित सतीश पुत्र दौलत राम ( प्रधान पति ), नरेश , लछमन ,व वीरेन्द्र पुत्रगण दौलतराम व गांव प्रधान गुड्डी पत्नी सतीश निवासी आन्यौर सहित दस से पन्द्रह लोगो के विरूद्ध जानलेवा हमला करने, में बाधा डालने , एसआई की नेम प्लेट छीन लेने, मारपीट करने के आरोप मे  रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top