You are here
Home > slider > अटल जी के विचारों की ओजस्वी ज्वाला सदैव राष्ट्र भावना को प्रेरित करती रहेगी

अटल जी के विचारों की ओजस्वी ज्वाला सदैव राष्ट्र भावना को प्रेरित करती रहेगी

Share This:

गाजीपुर में अटल जी की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रकाशनगर भुतहियाटाड और मनिहारी में अटल जी की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां प्रकाशनगर भुतहियाटाड कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि, अटल जी पक्ष विपक्ष के सर्वमान्य नेता थे पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, यह बहुत ही दुख की बात है की आज वह हमारे बीच नहीं है परन्तु उनके विचारों की ओजस्वी ज्वाला हमे सदैव अलौकिक तथा राष्ट्र भावना को प्रेरित करती रहेगी। जबकि मनिहारी में भाजपा मंडलक्ष की ओर से जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज शादियाबाद मे सभा आयोजित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
अटल जी की अस्थियों को आज हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट में विसर्जित किया गया। इस दौरान लगातार उनकी याद में नारे लगते रहे। वहीं यूपी के गाजीपुर में प्रकाशनगर भुतहियाटाड कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की विचारधारा भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति के लिए सदैव प्रासंगिक रहेगी। साथ ही सभा मे दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर पप्पू सिंह प्रतिनिधि, अभिमन्यु सिंह, प्रदीप पाठक, गर्वजीत सिंह कक्कू सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।
पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी को मनिहारी के जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज शादियाबाद मे सभा आयोजित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुराहु राजभर ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को विश्व का नेता बताते हुए भारत के सबलता के प्रति पक्ष व विपक्ष मे रहते हुए उनके द्वारा किए गये योगदान की चर्चा कि और कहा की वाजपेयी जी एक सफल पत्रकार, इमानदार राजनेता के रुप मे भारत को परमाणु सम्पन्न राष्ट बनाने मे उनकी महत्वपूर्ण सोच व भूमिका को सदैव याद किया जाएगा। वहीं इस दौरान अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामनरायन राम, मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह, खरभू चौहान, कपिल देव राय, अशोक पांडेय, अखिलेश सिंह, विरेन्द्र चौहान, जय प्रकाश मिश्रा, विजय कश्यप, हंसराज राजभर, चंद्रीका राजभर सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनिल सिंह

Leave a Reply

Top