You are here
Home > जुर्म > देवरिया :एसआईटी टीम ने गिरजा त्रिपाठी और उसके पति के साथ बेटी को लिया चार दिन की रिमांड पर

देवरिया :एसआईटी टीम ने गिरजा त्रिपाठी और उसके पति के साथ बेटी को लिया चार दिन की रिमांड पर

Share This:

देवरिया। बालिका गृह कांड मामले में एसआईटी ने अठारह अगस्त की रात 9 बजे से आगामी 21 अगस्त की रात 9 बजे तक के लिए  संचालिका समेत तीनों आरोपियों को चार दिन के लिए पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया है।इस बावत गिरजा त्रिपाठी के अधिवक्ता अरविन्द कुमार पांडेय  ने बताया की एसआईटी के विवेचक बृजेश कुमार के आवेदन पत्र पर प्रथम अपर जिला जज पास्को कोर्ट ने गिरजा त्रिपाठी उनके पति मोहन त्रिपाठी और उनकी बेटी कंचन लता को चार दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है।  अदालत ने ये भी निर्देश दिया है की पुलिस गिरजा त्रिपाठी को कस्टडी में लेते समय मेडिकल कराएगी और फिर जब उन्हें कारगर में दाखिल कराएगी तब भी उन लोगों का मेडिकल कराएगी और इस दौरान उनके अधिवक्ता अरविन्द  पांडेय उनके साथ रह सकते है पुलिस से बातचीत में यह बताया है की रिमांड लेने से ऐसे वाहनों का पता चल जायेगा जो गाड़िया आती जाती थी| आपको बजा दें की एसआईटी टीम ने तीनों आरोपियों को आज जिला जेल से अपर जिला जज पास्को के विशेष कोर्ट के यहाँ प्रस्तुत किया।

बता दें की   बालिका गृह मामले में माँ विंध्यवासिनी सेवा संस्थान से पुलिस ने छापेमारी कर 23 लड़कियों को मुक्त कर संचालिका गिरिजा त्रिपाठी, पति मोहन त्रिपाठी को पांच अगस्त को जेल भेज दिया था। संचालिका की बेटी कंचनलता को चार दिन बाद पुलिस ने जेल भेजा था।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा

Leave a Reply

Top