You are here
Home > slider > जालौन – दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

जालौन – दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Share This:

जालौन के ग्राम बागी में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुुलिस ने हत्या करने वाले पिता-पुत्र सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी।

बता दे कि, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी में मां-बेटे की गला रेत कर भयावाह हत्या कर दी थी। इस खूनी वारदात को अंजाम शुक्रवार और शनिवार की रात में घर में दिया गया था। इस गाँव में रात्रि के समय अधिवक्ता भगवती प्रसाद तिवारी की पत्नी मुन्नीदेवी व पुत्र कुलदीप सो रहे थे। रात्रि में ही अज्ञात बदमाशों ने दोनों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी।

जालौन – जमीनी विवाद को लेकर हुई मां-बेटे की नृशंस हत्या !

म्रतक के पिता भगवती ने अपने परिवार के ज्ञान प्रकाश उसके पुत्र कृष्णा, और अनुराग के साथ चचेरे भाई अनुपम और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कराया था। इस मामले का खुलासा करते हुई जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया इन लोगों ने जमीनी रंजिश को लेकर हत्या की थी। जिसमें ज्ञानप्रकाश उसके दोनों पुत्र कृष्णा और अनुराग के साथ अनुपम को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त शशांक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जिनके पास से तमंचे जेवर आदि भी बरामद किया है। एवम भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। जिनके खिलाफ कारवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु बीस हजार रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा गया है।

Leave a Reply

Top