You are here
Home > breaking news > केरल में हालात अभी भी गंभीर, मरने वालों की संख्या पहुंची 357 के पार

केरल में हालात अभी भी गंभीर, मरने वालों की संख्या पहुंची 357 के पार

Share This:

इस सदी के सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा से केरल जूज रहा है। पको बता दें की पिछले 100 सालों में आज तक कभी भी ऐसी तबाही केरल में देखनी के नहीं मिली। इस बार आसमान से ऐसी आफत टूटी है कि वहां मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही। और अब यही संकट अब मौत का सबब बन चुका है। बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के मुताबिक शनिवार को 33 लोगों की मौत हो चुकी है। और इसी के साथ मृतकों की संख्या 357 हो गई है। हालात को बिगड़ते देख केरल में सैकड़ों रेस्क्यू टीमें लगाई गई हैं। सेना, नेवी, एयरफोर्स,एनडीआरएफ , आईटीबीपी के जवान फरिश्ते बनकर केरल की तबाही में जान बचाने के मिशन में लगे हैं। और वहीं दूसरी और केरल की मदद के लिए कई राज्य आगे आए हैं।

बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम ने पूरी जी-जान लगा दी है। अब तक केरल में एनडीआरएफ की कुल 169 टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इसके अलावा वायुसेना, थल सेना, कोस्ट गार्ड, नेवी, बीएसएफ के अलावा तमाम एजेंसियां पूरी ताकत से राहत कार्य में लगी हुई हैं।

केरल में NDRF की 169 टीमों के अलावा एयरफोर्स के 22 हेलिकॉप्टर, नेवी की 40 नाव, कोस्ट गार्ड की 35 नाव, बीएसएफ की 4 कंपनियों के अलावा केरल पुलिस, स्थानीय युवा और मछुआरे तक लोगों को बचाने में जुटे हैं. अब तक चार लाख लोगों को बचाया गया है।

भीषण बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों के राहत एवं बचाव के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सरकारों और नेताओं ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। आपको बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा की है। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवार दास ने केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पांच करोड़ रुपये की राहत प्रदान करने की घोषणा की है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 20 करोड़ रुपये की फौरी वित्तीय मदद की घोषणा की है। इसी के साथ गुजरात की सरकार ने केरल को दस करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Top