You are here
Home > राजनीति > इमरान खान ने किया अपने मंत्रिमंडल का ऐलान, महमूद कुरैशी बने विदेश मंत्री

इमरान खान ने किया अपने मंत्रिमंडल का ऐलान, महमूद कुरैशी बने विदेश मंत्री

Share This:

बीते दिन पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री  इमरान खान ने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों के भीतर अपने मंत्रिमंडल का भी ऐलान कर दिया। और इसी के साथ इमरान ने शाह महमूद कुरैशी को अपना विदेश मंत्री नियुक्त किया है। आपको बता दें की साल 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान भी कुरैशी विदेश मंत्री थे।

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि घोषित किए गए 20 नामों में से 15 मंत्री होंगे, जबकि अन्य पांच प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नए मंत्रिमंडल के सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने की संभावना है।

फवाद चौधरी द्वारा टि्वटर पर साझा की गई सूची के अनुसार, कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमेर को वित्त मंत्री बनाया गया है। और रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है। इसी के साथ तीन महिलाएं शिरीन मजारी, जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं।

मंत्री का दर्जा रखने वाले पांच सलाहकारों में पूर्व बैंकर इशरत हुसैन, कारोबारी अब्दुल रज्जाक दाऊद और बाबर अवान जैसे प्रतिष्ठित चेहरे भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Top