You are here
Home > slider > योगी का आदेश बकरीद पर रोकी जाए गोवंश की कुर्बानी

योगी का आदेश बकरीद पर रोकी जाए गोवंश की कुर्बानी

Share This:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी के निर्देश देते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतते हुए इन्हें रोका जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।साथ ही उन्होंने कहा है कि परम्परा के विपरीत किसी भी कार्य की मंजूरी न दी जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सभी जिलों के अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कर लिए जाएं। उन्होंने हर स्तर पर त्योहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने, सुरक्षा प्रबन्ध चाक-चौबन्द रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मे कहा कि वर्तमान में कावड़ यात्रा भी चल रही है तो ऐसे में अधिकारी ईद-उल-अज़हा के मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखे ताकि प्रदेश में कोई अप्रिय घटना न घटे।

मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारीयों को साफ तौर से निर्देशित करते हुए कहा, ईद-उल अज़हा के अवसर पर नमाज़ के समय, मन्दिरों में पूजा-अर्चना के समय सतर्क दृष्टि रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिबन्धित पशुओं या गोवंशी पशुओं की कुर्बानी के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतते हुए इन्हें रोका जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उच्चाधिकारी अपने-अपने सम्बन्धित जनपदों में भ्रमण तथा थाना स्तर पर निरीक्षण भी करें। जनपद स्तर पर रेंज स्तर के पुलिस अधिकारी कैम्प करते हुए समीक्षा करें।

गौरतलब हो, आगामी 22 अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद के दिन मुस्लिम समाज के लोग मवेशियों की कुर्बानी देते हैं। अतीत में कई जगहों से इस मौके पर टकराव की घटनाएं आती रही हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही गोवंश की कुर्बानी रोकने का भी आदेश दिया है।

Leave a Reply

Top