You are here
Home > slider > हरिद्वार में बीजेपी कर रही है स्वर्गीय ‘मोदी जी’ की अस्थियों के विसर्जन की तैयारी

हरिद्वार में बीजेपी कर रही है स्वर्गीय ‘मोदी जी’ की अस्थियों के विसर्जन की तैयारी

Share This:

अटल बिहारी वाजपेयी कल शाम पंचतत्व में विलीन हो गए, स्‍मृति स्‍थल पर हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार गया। वाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन रविवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट में होगा। इसके लिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी जानकारी देने में जिसा नेता का नाम था उसे सुनकर आप भी चैका जाएंगे। जानकारी में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की अस्थियों के विसर्जन की बात कही गई।

जो बिहारी होते हुए भी अटल थे वो थे वाजपेयी, भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी कल काल के कपाल में सदा के लिए समा गए। जिस आग का उल्लेख करते हुए लिए उन्होंने कभी अपनी कविता में लिखा, अमर आग है, कल शाम स्‍मृति स्‍थल में वो अमर हो गए और छोड़ गए रोते बिलखते हजारों प्रशंसक। ऐसे अटल को कोई न पहचाने ऐसा असंभव तो नहीं पर बीजेपी के नेता तो असंभव को संभव बनाने में लगे हुए है। बीजेपी जिला महामंत्री विकास तिवारी ने अंसभव को संभव करते हुए एक मीडिया को जानकारी दी। दरअसल, जिले के महामंत्री विकास तिवारी ने मीडिया को दिए गए मेल में लिखा,’आगामी 19 अगस्त को हरिद्वार आने वाली प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरेंद्र मोदी जी की कलश यात्रा की तैयारी को जिला भाजपा कार्यालय पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बंसल जी’।

इस मेल के जारी होने के बाद यह वायरल हो गया। जिसके बाद ने इसे टाइपंग गलती बताई। उन्होंने लिखा यह त्रुटिवश हुई है, आयशा से ऐसा नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि जो नेता मेयर बनने का सपना देख रहे है उन्हों मोदी और अटल का अंतर ही नहीं पता, जिस पार्टी से वो आस लगाए हुए है कि उन्हे मेयर बनाए जाए वो उस पार्टी के प्रथम अध्यक्ष को नहीं जानते। ऐसे में वो अगर मेयर बन जाए तो सोचिए जनता का क्या भला करेंगे।

Leave a Reply

Top