You are here
Home > slider > साढ़े चार साल में पहली बार अपने दफ्तर नहीं पहुंचे पीएम मोदी

साढ़े चार साल में पहली बार अपने दफ्तर नहीं पहुंचे पीएम मोदी

Share This:

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कल पंचतत्व में विलीन होकर आग में सदा के लिए अमर हो गए। दिल्ली स्मृती स्थल पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हे उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी। भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन गुरूवार को एम्स अस्पताल में हुआ था। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को पहली और अंतिम बार उन्हें भाजपा के नए कार्यालय लाया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पूरे कार्यक्रम के दौरान खुद मौजूद रहे और इस दौरान वो खुद पूरी तैयारियों का जायजा लेते दिखे।

गुरूवार की शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा के नए मुख्य़ालय लेकर आया जाएगा जहां लोग उनके अतिंम दर्शन कर सकेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूरी जिम्मेदारियों की कमान खुद संभाल रखी थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूरी जिम्मेदारियों को देख रहे थे। गुरूवार के दिन पीएम मोदी तीन बार एम्स पहुंचे थे, जबकि जब उनके पार्थिव शरीर को उऩके निवास स्थान लाया गया, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद थे साथ ही जब उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय लाया गया तो भी वो मौजूद थे और इसी व्यस्त कार्यक्रम के चलते पीएम मोदी दिल्ली में होते हुए अपने कार्यालय नहीं जा सके। यह पहला मौका है कि मोदी दिल्ली में मौजूद थे और अपने कार्यालय नहीं जा सके।

Leave a Reply

Top