You are here
Home > slider > मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स रैकेट कांड में CBI को मास्टरमाइंड के दफ्तर से मिला अय्याशी का सामान

मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स रैकेट कांड में CBI को मास्टरमाइंड के दफ्तर से मिला अय्याशी का सामान

Share This:

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स रैकेट कांड में सीबीआई ने शुक्रवार को राज्य के कई जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई ने छापेमारी में कांड के मास्टरमाइंड का दफ्तर अय्याशी के इस सामान भरा मिला।

आपको बता दें, कि शुक्रवार को सीबीआई ने पटना में पूर्व समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के ठिकाने पर छापेमारी की वहीं दूसरी कांड के मास्टरमाइंड यानी बृजेश ठाकुर के हिंदी अखबार दफ्तर में की भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बृजेश के दफ्तर में सीबीआई को कई ऐसी चीजें बरामद हुई, जिसे देख उनके होश ही उड़ गए जैसे- कंडोम, नेपाली सिगरेट, नमकीन और सोडा की बोतलें, यौनवर्धक दवाइयां, कई प्रकार की क्रीम और फोटो एल्बम।

अय्याशी के इस सामान के साथ-साथ सीबीआई को दफ्तर से एक डायरी मिली जिसमें कोडवर्ड में कई नाम और मोबाइल नंबर लिखे हुए थे।
जब सीबीआई ने इन नंबरों पर फोन किया,तो अजीबोगरीब नाम सामने आए जैसे- नीता पार्लर,रीना भाभी जी, रमेश पोद्दार और सीएल सिंह। डायरी में कोडवर्ड में लिखे नाम और नंबर काफी असाधारण से है और इसी कारण सीबीआई को शक है कि ये सभी नाम और नंबर मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स रैकेट से जुड़े हो सकते है।

सीबीआई छापेमारी के दौरान इस दफ्तर में कई पलंग मिले जिनमें ये तो साफ है, कि यहां अखबार के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था। सीबीआई ने दफ्तर को सील कर सभी सामान जब्त कर लिया है और आगे जांच में जूटी है।

Leave a Reply

Top