You are here
Home > slider > मॉरीशस के सबसे बड़े ‘साइबर टावर’ का नाम अब होगा ‘अटल बिहारी वाजपेयी टावर’

मॉरीशस के सबसे बड़े ‘साइबर टावर’ का नाम अब होगा ‘अटल बिहारी वाजपेयी टावर’

Share This:

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने से पूरा देश दुखी है। देश ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। वाजपेयी के घर से लेकर स्मृति स्थल तक लोगों का ऐसा हुजूम लगा था जैसा शायद ही पहले कभी देखा गया हो। जिसको जैसे मौका मिला उसने वैसे अपने प्यारे नेता को श्रद्धांजलि दी। वहीं देशवासियों के साथ-साथ भूटान, नेपाल, बांग्लादेश समेत पूरी दुनिया उनके जाने से दुखी है।

वहीं शुक्रवार को ही मॉरीशस ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अपने राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाए रखा। वहीं अब मॉरीशस सरकार ने वाजपेयी के सम्मान में एक और बड़ा फैसला लिया है और वो ये कि अब साइबर टावर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी टावर रखा जाएगा। दरअसल, मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई में शनिवार से 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन की शुरूआत हो गई है।

इस सम्मेलन को हिंदी भाषा का विश्व स्तर पर प्राचार करने और समय के अनुसार हिंदी भाषा के विकास में योगदान देने के लिए किया जाता है। वहीं इस कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार ने इसी कार्यक्रम में कहा कि अब से साइबर टावर को अटल बिहारी वाजपेयी टावर के नाम से जाना जाएगा। ऐसे में समझा जाता है कि अटल बिहारी किस व्यक्तित्व के आदमी थे।

Leave a Reply

Top