You are here
Home > breaking news > इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाषण में 14 बड़ी बातें

इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाषण में 14 बड़ी बातें

Share This:

इमरान खान शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे है। इमरान खान 176 मत से जिते है, जबकि विपक्ष को सिर्फ 96 वोट ही मिले। प्रधानमंत्री के पद पर निर्वाचित होने के बाद इमरान खान ने असेंबली को संबोधित किया। पीएम इमरान खान ने अपनी असेंबली के भाषण में कहीं 14 बड़ी बातें…

1.हमारा पहला कदम सभी भ्रष्ट नीतियों पर सख्त कार्यवाही करना होगा।

2.पाकिस्तान से जो लोग पैसे लूटकर विदेश ले गए हैं, उस पैसे को वापस लाया जाएगा।

3.देश का प्रधानमंत्री हर महीने कम से कम दो बार संसद में आएगा और सवालों के जवाब देगा।

4.जिनकी वजह से देश के सिर पर कर्ज आया है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

5.भ्रष्ट लोगों के बच निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा जाएगा।

6.हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो देश के लोगों की कमाई से देश चलाएगी और हाथ फैलाने के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा।

7.जिन लोगों ने भी मेरा समर्थन किया है, मैं उन सभी का समर्थन अदा करता हूं।

8.मैं किसी सैन्य तानाशाह या सेना के कंधे पर चढ़कर यहां तक नहीं आया हूं.

9.मैं 22 सालों के संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचा हूं। केवल एक ही नेता ने मुझसे ज्यादा संघर्ष किया है और वह हैं मेरे हीरो- जिन्ना।

10.मैं भरोसा दिलाता हूं कि मुझे कभी कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकेगा.

11.हमने चुनाव में कोई गड़बड़ी नही की है, इसलिए मैं सभी को सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के पास जाने की सलाह देता हूं।

12.अगर विपक्ष चुनावों में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर गंभीर है तो सुप्रीम कोर्ट में जाए, सरकार उनका साथ देगी।

13.अगर विपक्षी दल धरना देना चाहते हैं, तो मैं उन्हें वह कंटेनर देने को तैयार हूं, जिसमें बैठकर मैंने कई महीनों तक धरना दिया था।

14.अगर शाहबाज शरीफ और फजल उर रहमान इस कंटेनर में एक महीने तक भी बैठ गए तो मैं मान लूंगा कि विपक्ष मजबूत है।

Leave a Reply

Top