You are here
Home > slider > यहां जानें अब तक केरल के लिए किसने की कितनी मदद

यहां जानें अब तक केरल के लिए किसने की कितनी मदद

Share This:

केरल में इन दिनों भारी बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आई हुई है। भयंकर बाढ़ और भारी बारिश से अब तक राज्य में 385 लोगों की मौत हो गई है और हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में बचाव कर्मी, एनडीआरएफ की टीमें और सेना बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे केरल के लिए बड़े भारी बताएं हैं। वहीं बचाव कार्य करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसने क्या दिया :

केंद्र सरकार – 500 करोड़ रुपये (इसमें 12 अगस्त को दिए गए 100 करोड़ रुपये अलग हैं)

झारखंड सरकार – 5 करोड़ रुपये

बिहार सरकार – 10 करोड़ रुपये

गुजरात सरकार – 10 करोड़ रुपये

ओडिशा सरकार – 5 करोड़ रुपये

हरियाणा सरकार – 10 करोड़ रुपये

भारतीय स्टेट बैंक – 2 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश सरकार – 15 करोड़ रुपये

दिल्ली सरकार – आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 1 महीने की सैलरी देंगे

तमिलनाडु सरकार – 5 करोड़ रुपये और 500 मीट्रिक टन चावल और 300 मीट्रिक टन पाउडर दूध।

Leave a Reply

Top