You are here
Home > slider > 30 सालों से फुटपाथ पर हारमोनियम बजाने वाले को विशाल और नेहा कक्कड़ ने दिये एक-एक लाख रुपये

30 सालों से फुटपाथ पर हारमोनियम बजाने वाले को विशाल और नेहा कक्कड़ ने दिये एक-एक लाख रुपये

Share This:

‘इंडियन आइडल 10’ के जज और सिंगर और संगीतकार विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने पुणे के फुटपाथ पर पिछले 30 सालों से हारमोनियम बजा रहे केशव लाल को एक-एक लाख रुपये की मदद दी है।

केशव लाल को ‘इंडियन आइडल 10’ के सेट पर बुलाया गया था, जहां उन्हें शो के कंटेस्टेंट और जजों ने सम्मान दिया। केशव लाल ने ‘इंडियन आइडल 10’ के सेट पर संगीत जरिए सफलता की चोटी पर पहुंचने से लेकर अपना सब कुछ खो देने तक की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि हर मुश्किल में उन्होंने अपने संगीत के प्रति जुनून को नहीं छोड़ा।

बता दें, केशव लाल ने दिग्गज फिल्मकार वी शांताराम और संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी के साथ काम भी किया है और उनके साथ हारमोनियम पर ‘आवारा हूं’ गाना गाया है। केशव की कहानी ने विशाल और नेहा कक्कड़ को इतना इमोशनल किया, कि दोनों ने उन्हें एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Top