अटल बिहारी वाजपेयी का निधन गुरूवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हो गया। बेशक वो आज हमारे बीच ना हो, लेकिन उनकी कही बातें, उनके आदर्श आज भी हर हिंदुस्तानी के दिलों में जिंदा हैं। उनके निधन की खबर के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई वीवीआईपी, वीआईपी समेत आम जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मेरे अटल जी https://t.co/rQPaxijz1P
— Narendra Modi (@narendramodi) 17 August 2018
वहीं अटल के पार्थिव शरीर को आज सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा। जहां आम जनता से लेकर बाकी लोग उनके अंतिम दर्शन कर पाएंगे। वहीं इसके बाद अटल की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। वहीं शाम 4 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल में वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा और उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा।