You are here
Home > राज्य > दिल्ली > वाजेपयी के सम्मान में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, देश से लेकर विदेशों तक झुका रहेगा तिरंगा

वाजेपयी के सम्मान में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, देश से लेकर विदेशों तक झुका रहेगा तिरंगा

Share This:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने के बाद पूरा देश दुखी है। वहीं वाजपेयी के सम्मान में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। गृह मंत्रालय ने एक परिपत्र में कहा कि आज से सात दिनों तक राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया कि ‘दिवंगत वाजपेयी के सम्मान में यह फैसला लिया गया है कि पूरे भारत में 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा।’ साथ ही ये भी कहा गया कि ‘ इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा।’

वहीं विदेशों में भी सभी भारतीयों मिशनों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा। वहीं देश आज उनके आखिरी दर्शन करेगा, जिसके बाद वाजपेयी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा।

Leave a Reply

Top