भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने 93 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अपनी अखिरी सांसें ली। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर आज सुबह तक रखा गया। वहीं सुबह पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया और इसके बाद निकल पड़ी वाजपेयी की अंतिम यात्रा। अंतिम यात्रा भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से स्मृति स्थल तक की जा रही है।
वहीं इस अंतिम यात्रा में लोगों का बड़ा जनसैलाब उमड़ा पड़ा। हर कोई अपने इसे प्यारे नेता, कवि, पत्रकार आदि की अंतिम यात्रा का गवाह बनने के लिए सड़कों पर उतर पड़ा। साथ ही इस यात्रा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और वो भी पैदल। जी हां, मोदी इस अंतिम यात्रा में अटल को ले जा रहे ट्रक के साथ-साथ पैदल ही निकल पड़े। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने अंतिम यात्रा में पैदल शामिल होकर ये बता दिया कि उनके जीवन में वाजपेयी का क्या महत्व था। हालांकि, कल ही पीएम पहले ही कह चुके हैं कि वो उनके पिता समान थे।