पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालात लगातार बेहद नाजुक बनी हुई है। वाजपेयी को एम्स ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है। कल से अटल बिहारी वाजपेयी की हालत और ज्यादा बिगड़ी गई है। थोड़ी ही देर में एम्स द्वारा दूसरी मेडिकल रिपोर्ट में अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिती के बारे में बताया जाएगा।
डॉक्टर्स लगातार उन पर नजर बनाए हुए है। आपको बता दें, 93 वर्षीय वाजपेयी शुगर के साथ-साथ कई तरह के संक्रमण से जूझ रहे है। उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जिस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्हें रखा गया है, वह क्या होता है। उससे क्या होता है।
क्या है लाइफ सपोर्ट सिस्टम?
लाइफ सपोर्ट सिस्टम शरीर के अंगों को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक प्रोसेस है। कहा जा सकता है, कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम मरीज को जिंदा रखने के साथ-साथ उसे रिकवर करने में भी मदद करता है।
शरीर के अंगों को जब किसी सपोर्ट की जरूरत तब उन्हें इस सिस्टम के जरिए सपोर्ट दिया जाता है। ये सिस्टम मरीज के अंगो को रिकवर कर सामान्य रूप से काम करने की क्षमता देता है। हालांकि, जरूरी नही है, कि हर मामले में यह सपोर्ट सिस्टम सफल साबित हो, कुछ मामलों में ये सपोर्ट सिस्टम भी कुछ नही कर पाता।