पूरा देश जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अच्छे स्वास्थ की दुआ कर रहा था, लेकिन उसी समय त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय से एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल तथागत रॉय ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपना दुख जता दिया। हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने ट्वीट माफी मांगी और साथ ही पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया।
त्रिपुरा के राज्यपाल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा था, ‘कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, बेहतरीन वक्ता और छह दशकों तक भारतीय राजनीति के चमकते सितारे रहे, बेहद बुद्धिमान, विनम्र अटल बिहार वाजपेयी का निधन हो गया। ओम शांति.’
तथागत रॉय के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल सी शुरू हो गई। लोगों ने रॉय को उनकी गलती का अहसास दिलाया साथ ही कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की। अपनी गलती का पता चलते ही तथागत रॉय ने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांगते हुए दूसरा ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मैं क्षमा चाहता हूं, मैंने टीवी रिपोर्ट को सही मान लिया था। एक बार फिर माफ करें।
I am sorry I tweeted something upon being told by an all-India TV channel. I had taken it to be authentic. There has so far been no official announcement. I have deleted my tweet. Sorry again
— Tathagata Roy (@tathagata2) August 16, 2018