You are here
Home > slider > गाजियाबाद में BIG BAZAAR पर रेड, एक्सपायरी डेट का माल बेचने का है आरोप

गाजियाबाद में BIG BAZAAR पर रेड, एक्सपायरी डेट का माल बेचने का है आरोप

Share This:

देश के सबसे जाने-माने रिटेल आउटलेट बिग बाजार पर रेड हुई है और यह रेड फूड एंड सेफ्टी विभाग ने की है।  अपको बता दे कि मामला गाजियाबाद का है और बिग बाजार पर संगीन आरोप लगे हैं। जिसका जवाब बिग बाजार को देते नहीं बन रहा है।

दरअसल बिग बाजार पर आरोप है कि यहां पर एक्सपायरी डेट का माल बेचा जा रहा था। इसके बाद फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता का कहना था कि उसे भी एक्सपायरी डेट का माल बेचा गया है।

त्यौहार पर जो डिस्काउंट दिया जा रहा था, उस के तहत एक्सपायरी डेट का माल बेचा जा रहा है। फूड एंड सेफ्टी विभाग का कहना है कि सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। कुछ कैंडी पर भी दो एक्सपाइरी और दो मैनुफैक्चरिंग डेट पाई गई हैं।

साथ ही अपको बता दें कि बिग बाजार में मीडिया को भी रोकने की कोशिश की गई। Big Bazaar के कर्मचारी ने यह कह डाला कि मीडिया को यहां शूट करने के लिए पहले बिग बाजार की इजाजत चाहिए होगी।

देश के ऐसे जाने-माने आउटलेट पर लोग आंख मूंद कर विश्वास कर लेते हैं, लेकिन जब इस तरह के आरोप लगते हैं तो कटघरे में भरोसा भी आ जाता है। हालांकि यह जांच का विषय है कि क्या वाकई एक्सपायरी डेट का माल डिस्काउंट के नाम पर बेचा जा रहा था या नहीं।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top