दिल्लीः AIIMS अस्पताल में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। अपको बता दें कि पूरे देश में इस समय दुख की लहर दौड़ गई है। अस्पताल में अटल बिहारी से मिलने के लिए लगातार भाजपा से लेकर तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद 11 जून को AIIMS में भर्ती कराया गया था। और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था और सीएन टावर स्थित आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए थी।
Former Prime Minister & Bharat Ratna #AtalBihariVaajpayee passes away in AIIMS. He was 93. pic.twitter.com/r12aIPF5G0
— ANI (@ANI) 16 August 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम नेता लगातार वहां पहुंच ;चुके है देशभर में अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआएं की जा रही है लेकिन दुखद की बात यह है की अब अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे राजनीति का एक ऐसा चेहरा जिसे शायद ही कोई कभी भूला सकें।
मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) 16 August 2018