पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बेहत नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। पीएम नरेंद्र मोदा, बीजेपी के नेता समेत कई बड़े चेहरे अस्पताल उनका हाल जानने पहुंचे। वहीं देशभर में अटल के जल्दी स्वास्थ्य होने की दुआएं की जा रही है। कहीं हवन किए जा रहे हैं ते कहीं हाथ जोड़े दुआएं की जा रही है।
Prayers underway for #AtalBihariVaajpayee in ND Convent Public School in Lucknow pic.twitter.com/XfGCPmosE4
— ANI UP (@ANINewsUP) 16 August 2018
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों ने अटल के स्वस्थ होने के लिए आज हवन किया। वहीं अटल की भांजी कांति मिश्रा भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से उनके फिर से भाषण देने के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
Gwalior: Students of Government Ayurvedic College pray for health of former prime minister Atal Bihari Vajpayee who is admitted at AIIMS and is in critical condition. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/TImYv5QFLe
— ANI (@ANI) 16 August 2018
वहीं AIIMS अस्पताल के बाहर बीजेपी समर्थक, कार्यकर्ताओं समेत आम जनता का तांता लगा हुआ है। हर कोई अटल के जल्दी ठीक होने की कमाना कर रहा है। गैरतलब, है कि वाजपेयी गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हैं। ऐसे में पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।