AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले 24 घंटों से बेहद ही नाजुक बनी हुई है। AIIMS ने मेडिकल रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी कि कल रात से उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की वजाय और बिगड़ गई है।
वाजपेयी को किडनी नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण के कारण से 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। वाजपेयी एम्स के कार्डियो थोरेसिक सेंटर में है।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नामक एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। वाजपेयी 2009 से ही व्हीलचेयर पर है।
डिमेंशिया के मुख्य लक्षण:-
- नाम, जगह, तुरंत की गई बातचीत को याद रखने में परेशानी
- अवसाद से पीड़ित होना
- बात करने में दिक्कत होना
- व्यवहार में तुरंत बदलाव आना
- भोजन निगलने में दिक्कत होना
- चलने-फिरने में परेशानी होना
- चीजों को रखकर भूल जाना