AIIMS ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। अपको बता दें कि दूसरे मेडिकल बुलेटिन में भी अटल बिहारी की हालत नाजुक बनी हुई है, साथ ही साथ उन्हें देखने के लिए भजपा के तमाम वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 अगस्त) को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे।
11 जून से पूर्व पीएम एम्स में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटे से उनकी तबियत नाजुक बनी हुई है। अपने आखिरी मेडिकल बुलेटिन में एम्स ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।
यह बुलेटिन कर रात को जारी की गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले दो-तीन घंटे के अंदर उनकी सेहत से जुड़ी एक और बुलेटिन जारी की जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि अभी उनका स्वास्थ्य कैसा है।
इससे पहले कल देर रात तक केंद्र सरकार के बड़े नेताओं का एम्स पहुंचना जारी रहा। जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह तोमर तथा अश्विनी कुमार चौबे शामिल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एम्स पहुंचकर पूर्व पीएम की सेहत से जुड़ी जानकारियां हासिल की।