You are here
Home > slider > अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले पीएम मोदी- पिता तुल्य संरक्षक का उठा साया

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले पीएम मोदी- पिता तुल्य संरक्षक का उठा साया

Share This:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजेपेयी का देश शाम 5:05 बजे निधन हो गया। जिसेक बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं इस मौके पर प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी मे कहा कि, ‘स्वर और शब्द देने वाले हम सभी के प्रेरणा स्रोत अटल बिहारी वाजपेयी अब नहीं रहे। वाजपेयी के रूप में भारतवर्ष ने अपना अनमोल, अटल रत्न खो दिया है। अटल का विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों के दायरे से परे हैं। वो एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति के धनी और सबसे बढ़कर मां भारती के सच्चे सपूत थे।’

अटल जी के निधन पर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वाजपेयी के निधन से एक युग का अंत हो गया। उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। मेरे लिए तो वाजपेयी का जाना पिता तुल्य संरक्षण का साया सिर से उठने जैसा है। उन्होंने मुझे संगठन और शासन दोनों का महत्व समझाया। दोनों में काम करने की शक्ति और सहारा दिया। वो जब भी मिलते थे, तो पिता की तरह खुश होकर….आत्मीयता के साथ गले लगाते थे।’

 

Leave a Reply

Top