You are here
Home > slider > राहुल ने कहा, वो नहीं रखते किसी भी तरह के ‘हिंदुत्व’ पर विश्वास

राहुल ने कहा, वो नहीं रखते किसी भी तरह के ‘हिंदुत्व’ पर विश्वास

Share This:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुलकर यह कह दिया है कि वो किसी भी तरह के हिंदुत्व में विश्वास नहीं रखते। दरअसल, हैदराबाद में मंगलवार को जब संपादकों के साथ बातचीत के दौरान उनसे उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया तो इस पर राहुल ने मजाकिया ढंग में कहा कि मैंने कांगेस के साथ विवाह किया है।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी भी तरह के हिंदुत्व में विश्वास नहीं रखते चाहे वो नरम हिंदुत्व हो या फिर कट्टर हिंदुत्व। राहुल ने कहा कि धार्मिक स्थलें पर जाने और धार्मिक नेताओं से उनकी मुलाकात में उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता। साथ ही देश में बढ़ती असहिष्णुता पर राहुल ने चिंता प्रकट की और कहा कि अल्पसंख्यक देश में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

वहीं राहुल गांधी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी भी की। उन्होंने कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे। साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि भाजपा को 230 सीटें तक नहीं मिलेगी। ऐसे में मोदी का दौबारा पीएम बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें घटेंगी।

Leave a Reply

Top