आज देश को आजाद हुए 71 साल पुरे हो गए है। और देश के आजादी की 72वीं वर्षगांठ मौके पर देश का हर नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर आजादी के जश्न में शिरकत कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आजादी के जश्न को ठीक तरिके से मनाने के लिए मदरसों के लिए निर्देश जारी किए थे जहां पर साफ तौर पर हिदायत दी गई थी कि जश्न-ए-आजादी के कार्यक्रम में राष्ट्रगान के साथ साथ भारत माता की जय के नारे लगाए जाएं। और योगी सरकार के इस फरमान का पालन करते हुए मेरठ के मदरसों में जश्न ए आजादी का कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जी हां हम बात कर रहे मेरठ के सबसे बड़े मदरसे मनसबिया अरबी कालेज की जहां पर आप देखेंगे कि सरकार के सभी निर्देशों का बखूबी पालन किया गया। और इस दौरान बच्चों ने आजादी की लड़ाई में शामिल हुए क्रांतिवीरों को याद किया और उनकी शहादत की यादें ताजा की। आजादी के इस मौके पर मदरसों की तरफ से उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा