You are here
Home > slider > हुई थी महज 2 साल की सजा, लेकिन 36 साल बाद पाक की जेल से ये शख्स पहुंचा भारत

हुई थी महज 2 साल की सजा, लेकिन 36 साल बाद पाक की जेल से ये शख्स पहुंचा भारत

Share This:

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने कल 2 दर्जन से अधिक भारतीयों को अपनी जेलों से रिहा किया। वहीं रिहा हुए लोगों में जयपुर के गजानंद शर्मा भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद आज जयपुर पहंचे।

दरअसल, गजानंद 36 साल पहले अचानक अपने घर से लापता हो गए थे। वहीं इसी साल पता चला कि वो सरहद पार पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान ने गजानंद को कम समय के लिए सजा दी थी, लेकिन, राजनयिक पहुंच ना होने के कारण गजानंद को पाकिस्तान की जेल में 36 साल गुजारने पड़े।

कल दोपहर वाघा-अटारी सीमा के रास्ते गजानंद भारत आए। वहीं एक गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता और जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा के प्रतिनिधि उन्हें सड़क के रास्ते यहां लाए। सांसद बोहरा के घर पर उनके स्वागत के लिए एक कार्यक्रम भी रखा गया। ऐसे में अब 36 साल बाद गजानंद के वापस आने से उनकी पत्नी मखनी देवी समेत पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Top