You are here
Home > slider > आशुतोष को इस जन्म में नहीं मिलेगी ‘आप से आजादी’-केजरीवाल

आशुतोष को इस जन्म में नहीं मिलेगी ‘आप से आजादी’-केजरीवाल

Share This:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से राजनेता बने आशुतोष के इस्तीफे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस जन्म में तो उनका यह इस्तीफा स्वीकार नहीं हो सकता। आज सुबह आशुतोष ने एक ट्वीट करके ‘आप’ से इस्तीफा की बात कही थी।

आज जब पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था उस समय पत्रकार से राजनेता बने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आशुतोष ने आप से अपनी आजादी का ट्वीट किया। उन्होंने अपनेट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, हर सफर का अंत होता है और आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ।साथ ही आशुतोष ने ये भी लिखा था कि मैंने पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी (पीएसी) को इस्तीफा भेज दिया है और उनसे इसे स्वीकार करने की गुजारिश की है।

वहीं आशुतोष के इस ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल के उनके टैग करते हुए लिआ कि हम आपके इस्तीफे को कैसे स्वीकार कर सकते है?  केजरीवाल ने आगे लिखते हुए कहा, ‘ना, इस जनम में तो नहीं।’

आपको बता दे, आशुतोष ने 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने 2014 में ही दिल्ली की चांदनी चौक से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें  हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा हाल ही में राज्यसभा सीट को लेकर उनके पार्टी के साथ टकराव सामने आया था। जिसके बाद से लगातार उनके इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे।

 

 

Leave a Reply

Top