You are here
Home > करियर > युवा अपना स्वैग और स्टाइल दिखाने के लिए अपना रहे है ये खतरनाक आदत

युवा अपना स्वैग और स्टाइल दिखाने के लिए अपना रहे है ये खतरनाक आदत

Share This:

युवा अपना स्वैग और स्टाइल दिखाने के लिए क्या कुछ नही करते। महंगे और अच्छे कपड़े पहनना, हेयरस्टाइल्स,  युवा लड़के और लड़कियां खुद को अलग दिखने के लिए बहुत से अटपटे काम करते है। इसी लिस्ट में जो सबसे ऊपर आता है वो है स्मोकिंग। युवाओ को स्मोकिंग की आदत नही पर भीड़ में कूल दिखने के लिए वो स्मोक करते है।

एक सर्वे में पता चला है कि 23 प्रतिशत युवा खुद को कूल  दिखने के लिए स्मोकिंग करते है, 15 प्रतिशत युवाओं को स्मोकिंग करते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने में कोई परेशानी नही ब्लकि उन्हें अच्छा लगता है।

सर्वे में ये भी सामने आया है, कि व्यक्ति की सोच अभी भी स्मोकिंग को लेकर ये बनी हुई है, कि युवा तनाव से निजात पाने के लिए स्मोकिंग करते है, वहीं  37 प्रतिशत लोगों ने माना है, की नौकरी पाने के बाद उन्होंने स्मोकिंग की लत को बढ़ा दिया है। इस लिस्ट में 36-50 वर्ष की की महिलाएं अधिक स्मोकिंग करती पाई गई है।

सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत लोगों ने ये स्वीकारा है, कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ने के लिए कभी कोई भी कोशिश स्मोकिंग छोड़ना उनके वश में नही है और जिन लोगों ने इसे छोड़ने की कोशिश भी की उनका कारण परिवार का दबाव या स्वास्थ्य संबंधी चिंता रही है।

Leave a Reply

Top