डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट लगतार जारी है और थमने का नाम ही नहीं ले रही है। विशेषज्ञ जिस चीज की आशंका जता रहे थे, वह आखिर हो ही गया है। मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले पहली बार 70 का आंकड़ा पार कर लिया है।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले थोड़ी मजबूती के साथ 69.85 के स्तर पर शुरुआत करने के बाद रुपये में गिरावट फिर शुरू हो गई है, लेकिन शुरुआती कारोबार में रुपया एक बार फिर कमजोर होना शुरू हो गया है और 70.07 पर पहुंच गया है।
बता दें कि सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ, सोमवार को रुपया 110 पैसे की भारी गिरावट के साथ 69.93 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले शुक्रवार को रुपया 68.83 के स्तर पर बंद हुआ। 3 सितंबर, 2013 के बाद रुपये में एक सिंगल सेशन में सबसे बड़ी गिरावट थी।