You are here
Home > अन्य > मेरठ : ठाकुर समाज के लोगों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

मेरठ : ठाकुर समाज के लोगों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Share This:

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश इन दिनों संघर्ष के दौर से गुजर रहा है। पहले सहारनपुर फिर मेरठ का कपसाड और अब उलदेपुर के मामले में हिंसा के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है । खुफिया सूत्र  की माने तो भीम आर्मी  राजनीतिक साजिश के तहत  दलितों और ठाकुरों के बीच चल रहे संघर्ष  को हवा दे रही है । जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है।

बात करें अगर मेरठ की तो मेरठ के  उलदेपुर गांव में दलित और ठाकुरों के बीच संघर्ष के बाद दलित युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जब पुलिस  कार्रवाई हुई तो अब ठाकुर समाज के लोग आंदोलित हो गए और पुलिस के खिलाफ आज जोरदार प्रदर्शन किया। मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर ठाकुरों ने पंचायत की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान खुद SSP मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने  एक तरफा पुलिस कार्रवाई का रूप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। लोगों की माने तो गांव में दलित युवकों ने भीम आर्मी के बहकावे में आकर माहौल खराब किया। ठाकुर समाज की महिलाओं के साथ बर्बरता की और युवक की संघर्ष के दौरान हत्या के बाद पीड़ित लोगों पर ही कार्रवाई की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। वही एसएसपी ने इस पूरे मामले की ठीक तरीके से जांच कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही निर्दोषो  के खिलाफ कार्यवाही ना करने की बात कही है। इस मामले में जान मीडिया ने एसएसपी से पूछा कि भीम आर्मी कहीं इस आंदोलन को हवा तो नहीं दे रही तो उन्होंने इस पहलू पर भी जांच कराने की बात कही है ।

आपको बता दें कि मेरठ के ग्राम उलदेपुर में कावण देखने को लेकर ठाकुर और दलित दो पक्षों में संघर्ष हुआ ।इस संघर्ष के बाद दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ठाकुर समाज की महिलाओं के साथ बर्बरता की गई थी ।।पुलिस ने इस मामले में कई दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा

Leave a Reply

Top