मेरठ पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं और अब तक करीब 50 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से विभिन्न घटनाओं में लूट गए आभूषण, नगदी और अवैध पिस्टल व चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम शाहजेब उर्फ पिस्टल , शाह फैज़ल एंव आतिब है। जिन्हें टीपी नगर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इलाके से उस वक़्त गिरफ्तार किया जब ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी अभियुक्त जनपद के विभिन्न थाना इलाकों में लूट, चोरी छिनैती आदि की करीब 50 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से आतिब नाम के अभजियुक्त पर अकेले 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमे से हत्या का एक मामले में वो जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से शहर में लूट, चोरी और छिनैती की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा