भारतीय जनता पार्टी द्वारा गाजीपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अप्रतिम चेतना जागृत करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 30000 पेड़ लगाए जाएगें। आपको बता दें की जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त 2981 बुथों पर 11- 11 पौधौ का रोपण कराये जाने का निर्णय किया गया है। जिसके लिए आज स्वतंत्रता दिवस के पुर्व संध्या पर पौध कि व्यवस्था भी बूथ स्तर पर कर दी गयी है। गुरु कृपा मैरिज हाल से मंडलों को नीम व सागौन के पौधों का वितरण करते हुए पार्टी के जनपदीय दधिची पुर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद राय चाचा जी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में किसी राजनैतिक दल द्वारा जमीनी स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति स्वतंत्र रुप से किया जा रहा यह नैतिक व सराहनीय प्रयास है। जिससे जनपद मे पेड़ पौधों के प्रति लोगों मे जागरूकता पैदा हुई है।
पेड वितरण स्थल पर रामनरेश कुशवाहा, अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राजीव कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष मनोज बिंद,अभय मौर्य,रविन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल राय, दीपक सिंह,राम अवध कश्यप, सोहन कुशवाहा, वीभा पाल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। लगातार देश में बिगड़ते प्रदूषण के स्तर को ठीक करने के लिए यह एक अच्छा और सराहनीय कदम है। आज़ादी के इस दिवस पर हमें भी अपने आस-पास स्वच्छता को बरकरार रखना है और साथ ही एक-एक पौधा सभी को लगाना चाहिए।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह