देश के सबसे पुराने को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक कॉसमॉस बैंक के सर्वर को हैक कर हैकरों ने उसे 94 करोड़ की चपत लगा दी। हैकरों ने बैंक के सर्वर को हैक लिया और वीजा डेबिट कार्ड की डिटेल चुरा ली। बाद में बाद में इन डिटेल का इस्तेमाल कर विदेश में पैसों को भेज दिया गया।हैकरों ने जो डिटेल चुराई उसके आधार पर 12 हजार के करीब लेन-देन किए गए। ये सभी लेन-देन देश के बाहर हुए हैं। इन 12 हजार लेन-देन के जरिये 78 करोड़ रुपये चुराए गए हैं।
In India,2800 false transactions of Rs 2.5Cr using 400 debit cards took place. It’s an international attack on banking system. No customer account affected, dummy cards were used&switching system of the bank was hacked.Probe underway: Milind Kale,Cosmos Bank Chairman #Maharashtra pic.twitter.com/vCHnqChAXI
— ANI (@ANI) 14 August 2018
इसके अलावा ऐसे ही करीब 2800 लेन-देन किए गए जिससे बैंक को तकरीबन 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक ट्रांजैक्शन में पैसे हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग बैंक को भेजे गए। यह पैसे एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर भेजे गए थे। इस बेनेफिशियरी को 12 करोड़ मिले। इस तरह पूरा फ्रॉड जो है वो 94 करोड़ रुपये का हो गया है। वहीं इस मामले में एक एफआईआर भी हुई है।