You are here
Home > slider > बैंक के सर्वर को हैक कर उड़ाए 94 करोड़, विदेशों में भेजे गए पैसे

बैंक के सर्वर को हैक कर उड़ाए 94 करोड़, विदेशों में भेजे गए पैसे

Share This:

देश के सबसे पुराने को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक कॉसमॉस बैंक के सर्वर को हैक कर हैकरों ने उसे 94 करोड़ की चपत लगा दी। हैकरों ने बैंक के सर्वर को हैक लिया और वीजा डेबिट कार्ड की डिटेल चुरा ली। बाद में बाद में इन डिटेल का इस्तेमाल कर विदेश में पैसों को भेज दिया गया।हैकरों ने जो डिटेल चुराई उसके आधार पर 12 हजार के करीब लेन-देन किए गए। ये सभी लेन-देन देश के बाहर हुए हैं। इन 12 हजार लेन-देन के जरिये 78 करोड़ रुपये चुराए गए हैं।

इसके अलावा ऐसे ही करीब 2800 लेन-देन किए गए जिससे बैंक को तकरीबन 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक ट्रांजैक्शन में पैसे हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग बैंक को भेजे गए। यह पैसे एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर भेजे गए थे। इस बेनेफिश‍ियरी को 12 करोड़ मिले। इस तरह पूरा फ्रॉड जो है वो  94 करोड़ रुपये का हो गया है। वहीं इस मामले में एक एफआईआर भी हुई है।

 

Leave a Reply

Top