You are here
Home > slider > आम आदमी चाहता है इन मुद्दों पर लाल किले से बोले पीएम मोदी, क्या हो पाएगा ऐसा

आम आदमी चाहता है इन मुद्दों पर लाल किले से बोले पीएम मोदी, क्या हो पाएगा ऐसा

Share This:

इस साल भारत अपनी आजादी के 71 साल पूरे कर 72वें साल में प्रवेश कर रहा है। हर साल की तरह पीएम मोदी ने इस साल फिर देशभर के लोगों से अपील की है कि वो ऐसे मुद्दे बताएं, जिसे वो अपने लाल किले की प्राचीर से देने वाली इंडिपेंडेंस डे स्पीच में शामिल कर सकें।

पीएम मोदी ने 31 जुलाई को ट्वीट के जरिए लोगों से कहा था कि वो मुद्दे बताए। मोदी ने केन्द्र सरकार की वेबसाइट my.gov.in पर लोगों से मुद्दे रखने के लिए अपील की। वहीं बीते 2 हफ्तों के दौरान केन्द्र सरकार की वेबसाइट my.gov.in पर लगभग 9 हजार लोगों ने पीएम मोदी को मुद्दे सुझाए हैं।

लोगों ने इन मुद्दों की दी सलाह

पीएम नरेंद्र मोदी को एक शख्स ने लिखा कि वो लाल किले की प्राचीर से भटक रहे युवाओं को सही दिशा में लाने की अपील करें। वहीं एक और शख्स ने ये भी लिखा कि मोदी बताएं कि देश में कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार के संसाधन पैदा किए जा सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पीएम मोदी लाल किले की प्रचीर से क्या बोलेंगे, क्योंकि देश उन्हें सुनने के लिए आतुर है और उम्मीद करते हैं कि वो जो भी बोले वो देश हित में हो।

Leave a Reply

Top