You are here
Home > slider > केरल में भारी बारिश से थम गई जिंदगी, 39 की मौत, हजारों हुए बेघर

केरल में भारी बारिश से थम गई जिंदगी, 39 की मौत, हजारों हुए बेघर

Share This:

केरल में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। पिछले 50 सालों में पहली बार केरल में इतनी भारी बारिश हुई है। केरल के 8 जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। साथ ही इन 8 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सेना, नेवी के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

जहां एक तरफ बाढ़ के कारण अब तक हजारों लोग बेघर हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या 39 हो चुकी है। वहीं भारी बारिश के कारण इडुक्की बांध पूरी तरह भर चुका है। ऐसे में इस बांध से हर सेकंड में 5 लाख लीटर पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। बेघर हुए लोगों को कैंपों में ठहराया गया है। साथ ही उन्हें खाने-पीने की चीजें दी जा रही है।

केरल में हालात इतने खराब हो गए हैं कि आर्मी की 8 टुकड़ियों को बचाव एवं राहत कार्य में लगाया गया है। वहीं महिला कमांडो की टुकड़ी भी राहत कार्य में लगी हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 14-14 टीमों को लगाया गया है। वयनाड के कलेक्टर ए. आर अजय कुमार ने सोमवार को आदेश दिया कि सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा जाए। वहीं प्रशासन द्वारा आम लोगों तक हर मदद पहुंचाई जा रही है।

Leave a Reply

Top