You are here
Home > राजनीति > दिल का दौरा पड़ने से हुआ सोमनाथ चटर्जी का निधन, कोलकाता के अस्पताल में थे भर्ती

दिल का दौरा पड़ने से हुआ सोमनाथ चटर्जी का निधन, कोलकाता के अस्पताल में थे भर्ती

Share This:

वामपंथी नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का सोमवार की सुबह निधन हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें पहले दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।  रविवार की रात को डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है, लेकिन सोमवार की सुबह अचानक से उनका निधन हो गया। यह जानकारी एक निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने दी।

किडनी की बीमारी से जुझ रहे सोमनाथ चटर्जी का रविवार को डायलिसिस किया जा रहा था। इस दौरान एक डॉक्टर ने कहा था कि ऐसे मामलों में कई बार हृदय काम करना बंद कर देता है। चटर्जी को शनिवार की सुबह दिल का हल्का दौरा पड़ा था, लेकिन बाद में वह उससे उबर गये थे। उन्हें आइसीसीयू में रखा गया था और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है। आपको बता दें की 89 वर्षीय चटर्जी किडनी संबंधी समस्या से पीड़ित थे। उन्हें बीते मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आपको बता दें की वर्ष 2004 से 2009 के बीच सोमनाथ चटर्जी लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे। और लगातार 10 बार लोकसभा के सांसद रहे सोमनाथ चटर्जी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य रह चुके थे।

Leave a Reply

Top