You are here
Home > slider > हापुड – एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान यूनियन ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम

हापुड – एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान यूनियन ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना देहात छेत्र में बन रहे निर्माणाधीन एनएच 235 बाईपास पर पिछले 8 दिनों से धरना दे रहे गुस्साए किसानों ने आज माह पंचायत की जिसमे आसपास के गांवों के हजारों किसानों व उनके परिवार की महिला व बच्चे भी शामिल हुए जिसमे किसान व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधिकृत भूमि का एक समान मुआवजा देने की मांग को लेकर हापुड प्रशासन को आज का समय दिया गया है।

जब आज बुलाई गई माहपंचायत के बारे में हमने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा धरना पिछले 8 दिनों से चल रहा है और हमारी मांग प्रशासन से है, एक योजना है तो सभी को एक जैसा मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है तो हमारी मांग है कि सभी को एक समान मुआवजा दिया जाए। लेकिन जिलाधिकारी  खुद ने आकर उप जिलाधिकारी को को भेजती है जो हमारी मांगे स्वीकार करने में सक्षम नहीं है। हम केवल वार्ता हापुड़ के जिलाधिकारी से ही करेंगे और उनके पास आज का ही समय है। अगर जिलाधिकारी हम से कोई बात नहीं करते हैं तो हम अगली रणनीति तैयार करेंगे। लेकिन जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाएंगी तब तक धरना यूं ही चलता रहेगा और इस बाईपास पर हम एनएचआई द्वारा कोई भी कार्य नहीं करने देंगे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी

Leave a Reply

Top