You are here
Home > slider > चीनी मीडिया का दावा, चीन में छपते है भारतीय नोट

चीनी मीडिया का दावा, चीन में छपते है भारतीय नोट

Share This:

नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रूपये के नए नोट छापे गए थे और सरकार ने दावा किया था कि वो जो नोट देश में छपे थे। साथ ही सरकार लगातार दावा करती आ रही हैं कि जो नोट छप रहे है वो देश में ही छप रहे है। लेकिन चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो नोट हमारी जेब में है वो चीन में छपे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की मानें तो चीन में भारतीय करेंसी छापी जा रही है। यह रिपोर्ट बेल्ट एंड रोड प्रॉजेक्ट की वजह से चीन में अन्य देशों के नोट प्रिंटिंग के बढ़ते कारोबार और वहां की अर्थव्यवस्था से संबंधित है। हालांकि इनकी पुष्टि ना तो चीनी सरकार की है और ना ही भारतीय सरकार की ओर से इस पर कोई बयान आया है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट कि एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत, नेपाल, बांग्लादेश, मलेशिया, थाइलैंड समेत कई देशों की करेंसी चीन स्थित प्रिंटिंग प्रेसों में छापी जा रही हैं। हालांकि इस पर आरबीआई ने बयान जारी करते हुए चीनी मीडिया की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। आरबीआई का कहना है कि चीनी मीडिया में जो रिपोर्ट छपी है वो गलत है और भारतीय करेंसी की छपाई केवल भारत में होती है।

चीनी मीडिया साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस खबर को सही ठहराने के लिए बैंक नोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष लियू गुशेंग के उस इंटरव्यू का हवाला दिया है गया है जिसमें गुशेंग ने बताया था कि साल 2013 से चीन में विदेशी नोटों की छपाई का काम शुरू हुआ, सबसे पहले नेपाल के नोट छापे गए। और अब यहां की भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, थाइलैंड, ब्राजील, पोलैंड समेत कई देशों के नोट छपते हैं।

 

 

Leave a Reply

Top