You are here
Home > slider > अराजकतत्वों ने वर्षों पुरानी दुर्गा माँ की मूर्ति और शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त

अराजकतत्वों ने वर्षों पुरानी दुर्गा माँ की मूर्ति और शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त

Share This:

जालौन में आज कुछ अराजकतत्वों ने दुर्गा माँ की मूर्ति और शंकर जी के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया। मूर्ति तोड़े जाने की सूचना जब पुलिस को मिली तो भारी मात्रा में पुलिस पहुँच गई और माहौल को शांत कराया। साथ ही मूर्ति तोड़ने वाले एक अराजकतत्व को पकड़ लिया लेकिन ऐतिहातन माहौल हो देखते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया।

घटना सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्ना की है। इस गाँव में दो अराजकतत्वों ने माहौल खराब करने की नियत से वर्षों पुरानी देवी मंदिर में स्थापित दुर्गा माँ की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर उसे तोड़ दिया साथ ही शिव लिंग को उखाड़ फेंका। इसके बारे में सुबह पता चला जब सोमवार के दिन गाँव के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे और उन्होने शिवलिंग और दुर्गा माँ की प्रतिमा को खंडित देखा तो पूरे गाँव में आक्रोश फैल गया और पूरे गाँव में तनाव का माहौल हो गया। साथ ही इस घटना को कारित देने वालों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गाँव के दो अराजकत्व भाई अरविंद चौधरी और संतोष चौधरी के नाम आये। जिस पर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गाँव में मूर्ति तोड़े जाने और माहौल को गरमाया हुआ देख तत्काल 3 थानों की पुलिस के साथ जालौन सीओ संजय शर्मा पहुंचे और उन्होने माहौल को देखते हुये अरविंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

गाँव के पुजारी राजकुमार ने बताया कि अरविंद और संतोष ने इस घटना को कारित किया। मूर्ति वर्षों पुरानी थी। पुजारी ने बताया कि दोनों भाई दबंग है और आये दिन दबंगई दिखाते है और घटना को अंजाम दिया। वहीं इस मामले में जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सिरफिरे अरविंद ने इस घटना को अंजाम दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है इसके अलावा इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। वहीं उन्होने बताया कि गाँव का माहौल शांत है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

Leave a Reply

Top